नई दिल्ली. राजेश खन्ना जैसा स्टारडम सौ साल के बॉलीवुड में आज तक किसी को नहीं मिला है. करियर की शुरुआत भले ही राजेश खन्ना ने साल 1966 में की हो. लेकिन बड़ी सफलता पाने में उन्हें 3 साल लग गए थे. एक बार तो वह एक डायलॉग बोलने के लिए दर्शकों को देखकर इतने घबरा गए थे कि उनके पसीने छूट गए थे.
साल 1969 से लेकर साल 1971 तक राजेश खन्ना एक्टिंग की दुनिया के बादशाह बन चुके थे. उन्होंनेन बैक टू बैक 15 हिट फिल्में देकर इंडस्ट्री में अपनी वो जगह बना ली थी कि कोई उन्हें रिप्लेस नहीं कर पाया. सेट पर देर से पहुंचने के बावजूद बिना रीटेक लिए फटाफट अपनी शूटिंग पूरा कर वह डायरेक्टर्स का दिल जीत लिया करते थे. उन्होंने साल 1969 में शर्मिला टैगोर के साथ अराधना के रूप में ऐसी फिल्म दी जिसने उन्हें आज तक अमर रखा है.
एक डायलॉग नहीं बोल पा रहे थे सुपरस्टार
किसी एक्टर के ना होने की वजह से परेशान डायरेक्टर वी के शर्मा की नजर राजेश खन्ना पर पड़ी थी. उन्होंने राजेश खन्ना से पूछा छोटा सा रोल है करोगे ? राजेश खन्ना को तो इसी दिन का इंतजार था. उन्होंने बिना सोचे समझे हां बोल दिया. रोल दरबान का था. इस किरदार का डायलॉग भी बहुत छोटा सा था या यूं कहें कि सिर्फ एक लाइन का ही था. डायलॉग था ‘जी हुजूर, साहब घर में हैं’. इस छोटे से डायलॉग को बोलने में राजेश खन्ना के पसीने छूट गए थे. सामने बैठे लोगों को पड़ी तो दिल जोर-जोर से धड़कने लगा, ऐसा लगा मानों आंखों के आगे अंधेरा छा गया है. घबराहट में ‘जी हुजूर, साहब घर में हैं’ की जगह ‘जी साहब… हुजूर घर में हैं’ बोल गए थे’.
3 साल में दे डाली 15 हिट फिल्में
साल 1969 में आई आराधना के बाद राजेश खन्ना मेकर्स की पहली पसंद बन गए थे. इसके बाद उन्होंने साल 1969 से लेकर 1971 तक मर्यादा, अंदाज, कटी पतंग, मेहबूब की मेहंदी और अराधना जैसी कई ऐसी फिल्में की जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इन्ही में से एक थी ‘हाथी मेरे साथी’ साल 1971 में आई राजेश खन्ना की ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.
मुमताज संग हिट थी जोड़ी
यूं तो उस दौर में राजेश खन्ना ने कई हिट फिल्में दी थीं. लेकिन कुछ फिल्मों में उनकी एक्ट्रेसेस संग जोड़ी काफी पसंद की गई थी. खासतौर पर मुमताज के साथ तो उनकी फिल्में बहुत पसंद की गई थीं. मुमताज संग उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. खुद मुमताज ने अपने कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि राजेश खन्ना उन्हें अपना दाहिना हाथ मानते थे.
वो एक्टर जिनका नहीं तोड़ पाया कोई रिकॉर्ड.
news 18
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Rajesh khanna
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 14:39 IST