सिंगापुर: सिंगापुर से चीन के ग्वांगझाऊ शहर जा रही एक फ्लाइट बीच हवा में ही लहराने लगी, जिससे यात्रियों की सांस अटक गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर तकनीकी खराबी के कारण बीच हवा में लहराने लगा, जिससे उसमें सवार 7 लोग घायल हो गए। घायलों में 3 क्रू मेंबर भी शामिल हैं। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर में कहा गया है कि घायलों में से एक को अस्पताल ले जाया गया है। विमानन कंपनी स्कूट ने कहा कि शुक्रवार सुबह जब विमान ग्वांगझाऊ के पास पहुंचा, तो उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी।
ग्वांगझाऊ में अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंचा विमान
कंपनी ने कहा कि बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर प्लेन स्थानीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे अपने गंतव्य पर उतरा। इसने तड़के लगभग 5.45 बजे सिंगापुर से उड़ान भरी थी। स्कूट ने कहा, ‘ग्वांगझाऊ पहुंचने पर चार यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को चोट लगने की बात सामने आई, जिनमें से एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।’ एक अन्य खबर में मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तार की उड़ान ‘यूके 27’ को शुक्रवार को सुरक्षा कारणों से तुर्किये की ओर मोड़ दिया गया। विमानन कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्लेन को एरजुरम एयरपोर्ट पर उतारा गया था।
ब्राजील में पिछले महीने हुआ था बड़ा प्लेन हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक शौचालय में धमकी भरा ‘नोट’ मिलने के बाद विमान का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित रूप से एरजुरम एयरपोर्ट पर उतर गया और प्रोटोकॉल के मुताबिक, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया। पिछले महीने ब्राजील के साओ पाउलो प्रांत में एक यात्री विमान के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई थी।
विमान में सवार यात्रियों की संख्या को लेकर हुआ था कंफ्यूजन
वेपास नाम की कंपनी ने पहले बताया था कि उसके विमान में 62 यात्री सवार थे, लेकिन बाद में उसने संख्या को संशोधित कर 61 कर दिया और शनिवार सुबह एक बार फिर संख्या बढ़ा दी, जब उसने पाया कि कॉन्स्टेंटिनो माइया नामक यात्री का नाम उसकी मूल सूची में नहीं था। (भाषा)