यूपी के सुल्तानपुर में सराफा कारोबारी के यहां हुई डकैती के मामले में आरोपी बक्शा के अगरौरा निवासी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर अब उसकी मां ने बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर भी दी है। कहा कि दो सितंबर की रात में पुलिस घर से पूछताछ के लिए उठाकर ले गई और तीसरे दिन गोली मारकर हत्या कर दी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगेश के परिजनों से मिलने शनिवार को पहुंचे विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने गांव और परिवार के लोगों से बात की। मंगेश की मां शीला देवी ने बक्शा थाने को दी गई तहरीर की कॉपी नेता प्रतिपक्ष को दी।
एमएलसी लालबिहारी यादव के अनुसार, मंगेश की मां ने तहरीर में बताया है कि दो सितंबर की रात पुलिस वाले आए और मंगेश को उठा ले गए। कारण पूछने पर पूछताछ के बाद छोड़ने की बात कही। बाद में पुलिस अभिरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने मांग की है कि पुलिस अभिरक्षा में की गई हत्या के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। एमएलसी ने मामले में न्यायिक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।
परिजनों से बातकर सपा अध्यक्ष को कराया अवगत
सुल्तानपुर में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के गांव अगरौरा स्थित आवास पर नेता विपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे पहुंचे। उन्होंने मंगेश के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए घटना की न्यायिक जांच की मांग की मांग करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत कराया। उन्होंने पुलिस पर एनकाउंटर की आड़ में हत्या का आरोप लगाया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया। कहा कि मुस्लिम और यादव का चुन-चुनकर उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एसपी से मुकदमे के संबंध में बात की गई उन्होंने इनकार कर दिया। हम सीओ सदर को थानाध्यक्ष बक्शा को संबोधित तहरीर दे दिए हैं। मुकदमा दर्ज न होने पर न्यायालय की शरण ली जाएगी। वैसे ऑनलाइन मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
अपराधियों की सूची सार्वजनिक करने की मांग
एमएलसी लालबिहारी यादव ने कहा कि मंगेश पर चोरी जैसे छोटे आपराधिक इतिहास है। मंगेश के कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई है। उन्होंने कहा कि जनपद में कितने अपराधी हैं पुलिस उनकी सूची सार्वजनिक करें। नहीं तो हम मानते हैं कि जातीय उत्पीड़न किया जा रहा, जिसमें सपाइयों की संख्या ज्यादा है। उधर, मृतक मंगेश की 16 वर्षीय बहन प्रिंसी यादव ने बताया कि पुलिस जिस दिन की घटना में मेरे भाई को वांछित बता रही है, उस दिन मेरा भाई मेरा प्रवेश दिलाने समीप एक कॉलेज मुझे लिवा कर गया था।