यूपी में एक बार फिर स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है। हाथरस के 25 वर्षीय युवक की मौत से हड़कंप मच गया है। युवक की मां में भी स्वाइल फ्लू के लक्षण नजर आ रहे हैं। जिस पर परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। जिले का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। खुद सीएमओ अपनी टीम के साथ युवक के गांव पहुंचे हैं। लोगों को सतर्कता बरतने और जांच कराने की सलाह दी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के एक गांव के युवक में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि आगरा में जांच रिपोर्ट आने पर हुआ था। इसके बाद उसे गंभीर हालत में आगरा से जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को करीब एक महीने पहले बुखार आया। उपचार के बाद भी उसके स्वास्थ्य में कोई लाभ नहीं हुआ। करीब 25 दिन पहले परिवार के लोग उसे उपचार के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल ले गए और उपचार कराने के पांच दिन बाद उसे घर पर ले आए। लेकिन घर पर आते ही युवक की हालत एकदम से ज्यादा बिगड़ गई। गंभीर हालत में युवक को परिवार के लोग फिर उसे उपचार के लिए आगरा लेकर पहुंचे।
यहां पर डॉक्टर ने उसकी स्वाइन फ्लू की जांच कराई, जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे स्वाइल फ्लू वार्ड में भर्ती कर डॉक्टर ने उपचार शुरू कर दिया, लेकिन यहां पर चले उपचार से उसके स्वास्थ्य में कोई लाभ नहीं हुआ। युवक की हालत लगातार गिरने लगी। यहां से युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर में उपचार के दौरान उसकी 29 अगस्त को मौत हो गई।
टीम के साथ गांव पहुंचे सीएमओ
इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हुई तो उनके होश उड़ गए और सीएमओ टीम के साथ गांव पहुंचे। यहां पर टीम में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामीणों को जागरुक किया।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
तेज बुखार आना, सूखी खांसी, सिरदर्द, कमजोरी और थकान होना, मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द, जोड़ों में दर्द और बदन दर्द, पेट दर्द के साथ दस्त, उल्टी, गले में खराश, छींक आना, नींद न आना, भूख कम लगना और कभी-कभी निमोनिया और सांस लेने में परेशानी हो सकती है।
स्वाइन फ्लू से ऐसे करें बचाव
घर और आसपास सफाई रखें, गंदा पानी इकठ्ठा न होने दें, स्वाइन फ्लू के मरीज से दूरी बनाकर रखें, स्वाइन फ्लू से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें। हाथों को समय-समय पर धोते रहें। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। खांसते या छींकते समय रुमाल या टिश्यू पेपर का प्रयोग करें, भीड़ या बाजार में मास्क का प्रयोग करें।
सीएमओ डॉक्टर मंजीत सिंह के अनुसार जिले के एक गांव निवासी युवक में आगरा में हुई जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। उसे आगरा से जयपुर रेफर किया गया था। यहां पर स्वाइन फ्लू से युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी होने पर टीम को गांव भेजा गया। मैं खुद भी गांव गया था। गांव में जानवरों का कोई वाड़ा नहीं है। यहां पर ग्रामीणों को जागरुक किया।