बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
– संविदा कर्मचारी चला रहे सब स्टेशन
बभनी। विकास खण्ड बभनी के बभनी सब स्टेशन से पखवाड़े भर से विद्युत व्यवस्था बदहाल है जिस कारण लगभग एक लाख लोगों की आबादी बगैर विद्युत आपूर्ति के रात गुजारने को विवश हैं।गुरूवार की रात पहुंचे ग्रामीणों ने सब स्टेशन को घेर लिया।जहां पर कोई भी जिम्मेदार नहीं मिला।सब स्टेशन का संचालन दो संविदा सब स्टेशन आपरेटरों द्वारा किया जा रहा था।जबकि विभाग के जिम्मेदार गायब मिले।आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी के बाद वही धरने पर बैठ गये।करीब चार घण्टे बाद किसी तरह कुछ गांव में आपुर्ती बहाल हो सकी।धरने पर बैठने के बावजूद कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।उपभोक्ता लगातार विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।ग्रामीणों की मांग थी कि बभनी की विद्युत व्यवस्था विभाग के कर्मचारी व लाइन मैनो की लापरवाही के कारण खराब चल रही है।लापरवाही कर्मचारियों को हटाया जाए।कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है।इस दौरान समाज सेवी बाबू राम गुप्ता, प्रेम चन्द्र गुप्ता, शंकर, सुनील गुप्ता, डा हीरा लाल, नन्दू, विशाल जायसवाल, विकास चौबे आदि मौजूद रहे।घण्टों धरना प्रदर्शन के बाद उप खंड अधिकारी के के आश्वासन पर धरना रात्रि एक बजे समाप्त हुआ।इस बाबत उप खंड अधिकारी शिविम गुप्ता ने कहा कि मौसम खराब व जर्जर तार पोल के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित है जिसको प्रयास कर बहाल कराया जा रहा है।