सोनभद्र। संवाददाता जिले के अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को तेज चमक गरज के साथ हुई बारिश के के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग झुलस गए।
कोन थाने के प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 52 वर्षीय रमेश चेरो और 16 वर्षीय पिंकू झुलस गए। दोनों का कोन अस्पताल इलाज चल रहा है। वहीं चन्नी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 25 वर्षीय जवाहिर यादव पुत्र नरेश यादव को मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आवश्यक कार्यवाई करते हुए मृतक की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं नगवां ब्लाक में गुरुवार को अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक महिला सहित पांच लोग झुलस गए। सभी को इलाज के लिए साामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी ले जाया गया। बताया जाता है कि रायपुर थाना क्षेत्र के पियरी निवासी 59 वर्षीय झुपरी पत्नी मोलई दोपहर तीन बजे खेत में बकरी चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गई। वहीं मांची थाना क्षेत्र के सुअरसोत गांव के चार बच्चे 16 वर्षीय राहुल, 17 वर्षीय इन्द्रजीत, 15 वर्षीय किशन, 17 वर्षीय संदीप गांव के बाहर तालाब में मछली मारने गए हुए थे। इसी दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी में इलाज चल रहा है। वहीं जुगैल थाना क्षेत्र के चतरवार गांव में दोपहर बाद तेज चमक गरज के साथ बारिश के दौरान घर के आंगन में खेल रही की छह वर्षीय आरती पुत्री लल्ला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वही मां 45 वर्षीय इशरी देवी झुलस गई। जबकि सेमिया गांव की 22 वर्षीय सोनी पत्नी सूरज भी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसी महिलाओं को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बर्दिया गांव के नवटोलवा बस्ती में गुरुवार की दोपहर आकाशीय बिजली से 60 वर्षीय मीना झुलस गई। वह अपने घर में खाना बना रही थी। परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में भर्ती कराया।