महाकुम्भ मेले के लिए परिवहन निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 13 जनवरी से शुरू होने वाले इस मेले के लिए परिवहन निगम सात हजार बसें चलाएगा। साथ ही किसी भी असुविधा से निपटने के लिए मुख्यालय पर ही अस्थायी कन्ट्रोल रूम बनाया जाएगा। यह कन्ट्रोल रूम तीन शिफ्टों का काम करेगा। इसके अलावा आठ अस्थायी बस स्टेशन और सात चेक पोस्ट बनेंगी। यह निर्णय गुरुवार को अपर प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर की सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों के साथ हुई बैठक में लिए गए।
कुम्भ मेला तीन चरणों में 13 जनवरी 2025 से 27 फरवरी तक चलेगा। मुख्य स्नान की तिथि 13,14, 29 जनवरी, तीन, 12 और 26 फरवरी को है और मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को है। इन तिथियों में सबसे ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है। इसको देखते हुए कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई जिससे बस से आने वाले लोगों को कोई समस्या न हो।
550 सिटी बसें चलेंगी
बैठक में तय हुआ कि 550 बसें परिवहन निगम द्वारा चलाई जाएंगी। इनमें 200 सिटी बसें और ₹350 पवन निगम की बसें स्थानीय मार्ग पर चलेंगी। अस्थायी बस स्टेशनों से व्यवस्थित संचालन के लिए क्षेत्र को जोन में विभाजित किया जाएगा। हर केंद्र पर एक क्षेत्र प्रबन्धक की तैनाती होगी। इसके अलावा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक व सेवा प्रबंधक भी तैनात होंगे।
सात स्थानों पर चेक पोस्ट बनेगी
बैठक में तय हुआ कि लखनऊ मार्ग, अयोध्या मार्ग, कानपुर मार्ग, गोरखपुर मार्ग, वाराणसी मार्ग, मिर्ज़ापुर मार्ग और बांदा मार्ग पर चेक पोस्ट बनेगी। इन सातों चेक पोस्ट पर दो से अधिक कर्मचारी रहेंगे। प्रयागराज में तैनात अफसरों द्वारा सीसी कैमरों व वॉकी-टॉकी के जरिये बस स्टेशनों पर होने वाली भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी।
वर्कशाप भी बनेंगे
आठ स्थानों पर बने अस्थाई बस स्टेशनों के पास वर्कशाप बनेंगे। यहां पर इलेक्ट्रिशियन, स्टोर कीपर, बॉडी मैकेनिक और तीन टायरमैन तैनात रहेंगे। खराब हुई बस को वर्कशाप तक ले जाने के लिए भी आठ स्थान चिन्हित किए गए हैं। यहां क्रेन मौजूद रहेगी। बस स्टेशनों पर एलईडी के जरिये बसों के आवागमन के समय व अन्य जानकारियां दी जाती रहेंगी।