मोटोरोला ने हाल ही बजट रेंज फोन मोटो G45 5G लॉन्च किया था, और आज इस फोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी. सेल में फोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. हालांकि खास बात ये है कि फोन को खरीदने के लिए अगर ग्राहक Axis Bank, IDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इसपर EMI ट्रांसैक्शन ऑफर भी मिल रहा है. कंपनी ने सेल में बैनर पर फोन को लेकर एक खास बात कही है. लिखा है, ‘इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया, आज हम फिर 12 बजे लौट रहे हैं’.
इस बात से तो ये साफ हो जाता है कि फोन को पहली सेल में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, और अब फिर से खुश होकर कंपनी फोन को ऑफर के साथ उपलब्ध करा रही है. फोन दो दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसका बेस वेरिएंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है, और दूसरा 8GB रैम + 128GB का वेरिएंट है.
मोटो G45 5G में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720×1600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. ये पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है और इसे 120Hz का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया जाता है.
Photo: Flipkart
मिलता है दमदार प्रोसेसर और रैम
फोन की स्क्रीन को प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है, और ये 269ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, और इसमें 8जीबी की रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी रैम को वर्चुअली 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
पावर के लिए फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाती है. कनेक्टिविटी के लिए Moto G45 5G में ब्लूटूथ 5.1, Wifi 802.11 a/b/g/n/ac, जीपीएस, ए-जीपीएस, एलटीईपीपी, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी मिलता है.
Tags: Mobile Phone, Tech news
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 08:59 IST