बहराइच और आसपास के जिलों में फैली भेड़िए की दहशत मंगलवार की आधी रात भदोही में भी नजर आई। यहां अनजान जानवरों के झुंड ने कई लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला समेत सात लोग घायल हो गए हैं। कोइरौना थाना क्षेत्र के बनकट गांव में हमला बोला गया है। घायलों में किसी का सरकारी तो किसी का निजी अस्पताल में इलाज हुआ है। ग्रामीण भेड़िए का ही हमला बता रहे हैं, जबकि अधिकारी सियार के झुंड का हमला बता रहे हैं। बुधवार को वन विभाग की टीम ने गांव में जाकर लोगों से बातचीत की और जांच पड़ताल की है।
गांव के लोगों का कहना था कि मंगलवार की देर शाम को सात बजे के बाद भेड़ियों का झुंड गांव में आया। इस झुंड ने गांव की प्रजापति, ब्राह्मण बस्ती, झरिहगपुर के गांवों में एक महिला समेत सात लोगों पर हमला किया। इन लोगों को नोच लिया है। चीख पुकार मचने पर बड़ी तादात में ग्रामीण एकत्रित हो गए। लाठी, डंडा लेकर झुंड को खदेड़ा। पूरी रात गांव और आसपास के गांवों के लोगों में भय का माहौल बना रहा। गर्मी व उमस के बाद भी लोग घरों के अंदर ही सोए।
वहीं, जंगली जानवर ने बनकट ऊपरवार गांव की 46 वर्षीया मंतोला देवी पत्नी श्रीकांत के चेहरे को बुरी तरह से काट लिया। जबकि झरिहगपुर के प्रजापति बस्ती में राजन प्रजापति, विपिन प्रजापति पर हमला किया। इसी तरह बस्ती के ही साहबलाल विश्वकर्मा, यादव बस्ती में एक लड़की को मामूली रूप से जख्मी कर दिया है। गांव के समाजसेवी राम कैलाश तिवारी ने जिला प्रशासन से जंगली जानवरों को तत्काल भगाने व आर्थिक मदद की मांग की।
भेड़िया नहीं सियार था, टीम कर रही जांच
भदोही। डीएफओ नीरज आर्या ने बताया कि कोइरौना थाना क्षेत्र के बनकट व आसपास के गांवों में मंगलवार की देर शाम भेड़िया नहीं बल्कि सियार का झुंड था। जानकारी के बाद बुधवार को विभाग की टीम गांवों में गई थी। गांव व गंगा नदी के तराई तक जाने पर जंगली जानवरों के पैरों के निशान नहीं मिले। फिर भी टीम को सक्रिय किया गया है।