बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खंड बभनी के पोखरा गांव में बुधवार को हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के सीएस प्रमुख अभिजीत के दिशा निर्देशन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के अधीक्षक डा राजन सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया।कैंप में 98 मरीजों का उपचार कर दवा वितरण किया गया।बुधवार को हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पोखरा गांव में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। हिण्डाल्को से आये चिकित्सक डा ए के श्रीवास्तव ने कैंप में आए हुए सभी मरीजों का उपचार किया और उन्हें दवा वितरण किया।डा श्रीवास्तव ने मरीजों को सलाह दी कि सभी लोग घर में पानी उबाल कर ही सेवन करें।बासी भोजन का सेवन न करें साथ ही घर अथवा घर के आस पास पानी जमा न होने दें।साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें।बुधवार को पोखरा गांव के गणेश 50, नितिश 21, शिवनाथ 60, पार्वती 52, नाजिया बेगम 40, कुलवंती 35, राजबली 70, गुलफाम 2, नजमा खातून 28, रजिदा बानो 10 रीता देवी 22, राधेश्याम 65, खलील 65 वर्ष सहित 98 मरीजों का उपचार किया गया।अधीक्षक डा राजन सिंह ने बताया कि वृहस्पतिवार को बचरा गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा।शिविर में लालमन, रामचरन आदि लोग मौजूद रहे।