यूपी के लखीमपुर में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई। हादसा बेहद भीषण रहा। डीसीएम और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हुई और ट्रक चालक और हेल्पर समेत तीन की मौत हुई। हादसे में एक गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज जारी है। हादसा किस कारण हुआ इस पर चर्चा जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लखीमपुर में बुधवार सुबह धौरहरा-ढखेरवा रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में डीसीएम और ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें तीन की मौत और एक जख्मी हुआ। जानकारी के मुताबिक धौरहरा की ओर से लकड़ी भरकर आ रही डीसीएम में एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इससे पहले की डीसीएम वाला कुछ समझ पाता दोनों वाहन बुरी तरह भिड़े और टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के ड्राइवर दब गए। हादसे में डीसीएम चालक, हेल्पर व ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
यमुना एक्सप्रेसवे पर कार का टायर बदल रहे थे दो दोस्त, दूसरी कार ने रौंदा, एक मौत
भीषण टक्कर की तेज आवाज से आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से एक घायल को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जख्मी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शवों की शिनाख्त करके मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी जाएगी।
पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। आस-पास के लोगों से बात की गई है। पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि हादसे का कारण नहीं पता चल पाया है। घायल की हालत में सुधार होने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा। पुलिस इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रही है।