यूपी के अलीगढ़ के सासनीगेट थाने से मात्र 200 मीटर दूर मंगलवार की सुबह दिनदहाड़े एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पड़ोसी से झगड़े के बाद युवक अपने भाई के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रहा था। तभी आरोपी पड़ोसी ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भिजवाया। वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर एक अज्ञात सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
सासनीगेट थानांतर्गत रामबिहारी मोहल्ला निवासी रामकिशन के परिवार का पड़ोसी किशोरीलाल के साथ रंजिश चली आ रही है। दो दिन पहले भी दोनों पक्ष में मारपीट हुई थी। पुलिस ने सिर्फ शांतिभंग की कार्रवाई कर इतिश्री कर दी थी। एक बार फिर मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि किशोरीलाल और उसके परिजनों ने लाठी डंडे से हमलाकर पत्थरबाजी भी की। रामकिशन की सूचना पर डायल 112 की टीम ने पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही। रामकिशन का पुत्र अनुज अपने भांजा कुणाल व अभिषेक के साथ स्कूटी से थाने शिकायत करने जा रहा था। इसी बीच थाने से मात्र 200 मीटर दूर झम्मन लाल धर्मशाला वाली गली में किशोरीलाल के पुत्र राजन व रजत सहित टिंकू व अन्य एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों ने रोक कर हमला बोल दिया। आरोपियों ने अनुज पर चाकू से हमलाकर जख्मी कर दिया। अनुज को परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। मृतक अनुज के पिता किशनलाल की तहरीर पर आरोपी किशोरीलाल, उसकी पत्नी अनिता देवी, बेटा राजन व रजत, पुत्री कोमल, शीतल पत्नी राजन व टिंकू सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने किशोरीलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक पंजाब में लगाता था मोमोज की ढकेल
मृतक अनुज पंजाब के होशियारपुर में मोमोज की ढकेल लगाता था। परिजनों के अनुसार बीते दिनों रक्षाबंधन पर ही वह घर आया हुआ था। जिसके बाद पड़ोसी पक्ष से दो बार झगड़ा हुआ था। इस मामले में सीओ प्रथम अभय पांडेय ने बताया कि दो पड़ोसियों के बीच लंबे समय से झगड़ा चला आ रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को एक बार फिर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। एक पक्ष ने अनुज की चाकू से हमला कर हत्या कर दी है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।