उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सराफा लूट कांड के सातवें दिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोमवार की भोर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोमन बर्मा ने आज सुबह भर में एक वीडियो मैसेज में बताया,रात 3.30 बजे के आसपास तीन लोग संदिग्ध मिले, जिसके बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की पुलिस के ऊपर उन्होंने फायरिंग की। उसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की गिरफ्तार हुए, सभी को पैर में गोली लगी है। तीनों का नाम क्रमश- त्रिभुवन , पुष्पेन्द्र और सचिन है। प्रथम दृष्टया पता चल रहा ये वही तीन लोग हैं जो कुछ दिन पहले थाना कोतवाली नगर में सर्राफा ज्वैलर्स के यहां डकैती में सम्मिलित है। तीनों बदमाश अमेठी के बताए जा रहे हैं। अभी उनका प्राथमिक उपचार किया जा है। अभी पूछताछ चल रही है। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है। उसका भी इलाज चल रहा है ।
आपको बात दें कि बीते बुधवार को चौक क्षेत्र के ठतेरी बाजार स्थित भारतजी व्यवसायी की दुकान में लूट हो गई थीं। दोपहर एक बजे के आसपास वह दुकान के अंदर अपने कर्मचारियों के साथ थे। सामने काउंटर पर दो खरीदार जेवरात का मोलभाव कर रहे थे। इस बीच उनकी दुकान के सामने दो बाइकों पर चार से पांच बदमाश हेलमेट लगाए, सिर को गमछे से ढके पहुंचे। सीधे दुकान में घुसकर दुकान में मौजूद लोगों को तमंचा सटाकर कब्जे में ले लिया। गाली देते हुए दुकान में रखी तिजोरी और शो केस में रखे जेवरात को समेट कर पिट्ठू बैग में भरकर ठंडी सड़क की तरफ फरार हो गए थे।