नई दिल्ली: ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ जब से रिलीज हुई है, तब से सीरीज की काफी आलोचना हो रही है. सीरीज को अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है, जिस पर विवाद के बीच सूचना और प्रसारण (I&B) मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के प्रतिनिधियों को समन भेजा है और उन्हें बताने के लिए कहा है कि सीरीज को ऑफ एयर क्यों नहीं किया जाना चाहिए और ओटीटी प्लेटफॉर्म को कार्रवाई का सामना क्यों नहीं करना चाहिए?
इस शो की कहानी 1999 में आतंकवादियों द्वारा इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण पर आधारित है और इसमें नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, अरविंद स्वामी और दीया मिर्जा ने काम किया है. यह विवाद रविवार को सोशल मीडिया पर शुरू हुआ, क्योंकि कई लोगों ने शो में अपहर्ताओं के गैर-मुस्लिम नामों की ओर इशारा किया और इसके बहिष्कार की मांग की.
साल 2000 के विदेश मंत्रालय (एमईए) के एक पुराने नोट में, जिसमें घटनाओं का जिक्र था, उसमें माना गया था कि अपहर्ताओं ने अपना कोड नाम बर्गर, शंकर, भोला और डॉक्टर रखा था. इसलिए सीरीज मेकर्स के साथ-साथ लेखकों का भी कहना है कि यह तथ्य के आधार पर गलत नहीं है. शंकर और भोला नाम, निर्देशक या लेखकों के दिमाग की उपज नहीं है.
लोगों ने कई तथ्यों से जताई नाराजगी
न्यूज18 इग्लिंश की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने आपत्तियों के बारे में बताया, ‘ओटीटी सीरीज में काठमांडू से कंधार तक भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी 814 के अपहरण के दौरान की घटनाओं का चित्रण सच्चाई से बहुत दूर है. सीरीज की स्क्रिप्ट और एक्टर्स के चरित्र का चित्रण तथ्यों को मिटाना है. अपहरण के साजिशकर्ताओं ने जानबूझकर अपहर्ताओं के लिए ऐसे उपनाम चुने थे, जिससे भ्रम पैदा हो. यह चाल बाद में दोहराई गई जब मुंबई पर हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों खासकर कसाब को कलाई पर मौली पहनने के लिए मजबूर किया गया.’ लोगों को आपत्ति है कि अपहर्ताओं में से एक को दयालु दिखाया गया है. उदाहरण के लिए, उनमें से एक ‘बर्गर’ को एयर होस्टेस को अपना ख्याल रखने के लिए कहते देखा गया. अपहर्ताओं के अंताक्षरी खेलने के एक शॉट को भी गलत तथ्य के तौर पर देखा जा रहा है.
भाजपा ने सीरीज से जताई आपत्ति
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने रविवार को अपने बयान में कहा, ‘फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नामों को आगे बढ़ाकर उनके आपराधिक इरादे को वैध बना दिया है. दशकों बाद लोग सोचेंगे कि हिंदुओं ने आईसी 814 का अपहरण किया था. सीरीज पाकिस्तानी आतंकवादियों, सभी मुसलमानों के अपराधों को सफेद करने का वामपंथ का एजेंडा पूरा हुआ.’
Tags: Bollywood news
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 06:53 IST