BPSC : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। ऑफिशियल नोटिस में लिखा गया है कि कैलेंडर के अनुसार परीक्षा की तारीख 30 सितंबर, 2024 है, लेकिन कुछ कारणवश नोटिस प्रकाशित नहीं किया जा सका है। अब, बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 17 नवंबर, 2024 को सम्भावित है। आयोग जल्द ही इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी करेगा।
आपको बता दें कि अभी तक आयोग ने 70वीं संयुक्त सिविल सेवा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। अगस्त तक आयोग को 250 पदों के लिए रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। बहुत सारे विभागों से आवेदन आना अभी बाकी है। आयोग को जब सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त हो जाएगी तो आयोग एक साथ सभी विभागों की रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा।
आयोग के कैलेंडर के अनुसार 30 सितंबर को पीटी का आयोजन होना था पर अभी तक विज्ञापन ही नहीं आने से इसमें विलंब होने की संभावना है। कम से कम विज्ञापन जारी होने के बाद छात्रों को एक माह तक आवेदन का मौका मिलेगा। इसके बाद प्राप्त आवेदनों के आधार पर परीक्षा केन्द्रों का चयन करना होगा। बीपीएससी 69वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट 31 अगस्त को आयोग द्वारा जारी किया गया है।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।