डॉ. भीमराव आंबेडकर यूपी पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग लेकर सोमवार को 74 डीएसपी उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन गए। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। उन्होंने अपने संबोधन में पुलिस मार्डनाइजेशन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। नए डीएसपी को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया। इससे पहले एडीजी अकादमी राजीव सभरवाल ने प्रशिक्षण पूरा कर रहे सभी डीएसपी को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस 2022 की परीक्षा में डीएसपी के लिए चयनित 86 अभ्यर्थियों का 90वां आधारभूत प्रशिक्षण 21 अगस्त 2023 को डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में शुरू हुआ था। प्रशिक्षण के दौरान ही 5 लोगों का यूपीएससी में चयन हो गया और प्रशिक्षण बीच में छोड़ दिया। इसके अलावा सात अन्य लोग भी प्रशिक्षण छोड़कर चले गए। कुल 74 अभ्यर्थियों ने ही एक साल 15 दिन की ट्रेनिंग पूरी की। इनमें 18 महिला अधिकारी भी शामिल हैं। इन्हें इनडोर और आउटडोर विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। साइबर क्राइम से निपटने की ट्रेनिंग देने के लिए देश के साथ ही विदेश से भी एक्सपर्ट ने पहुंचकर क्लास ली। इसके अलावा कानून व्यवस्था, विधि, मानवाधिकार, पुलिस रेगुलेशन, भाषा आदि का भी पाठ पढ़ाया गया। फोरेंसिक साइंस और देश में लागू तीनों नए कानूनों का भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिंग के दौरान इन्हें एसएसबी, आईटीबीपी, सीआरपीएफ जवानों के साथ भी काम करने का अनुभव दिलाया गया।
प्रशिक्षण के बाद सोमवार को वह दिन भी आ गया जिसका अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को बेसब्री से इंतजार था। सोमवार को सुबह 10:40 बजे सभी प्रशिक्षु डिप्टी एसपी वर्दी और फुल ड्रेस में परेड ग्राउंड मैदान पर पहुंचे तो मैदान तालियों से गूंज उठा। प्रशिक्षुओं के अभिभावकों की आंखों में चमक के साथ खूशी के आंसू छलक पड़े। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य तिथि परेड ग्राउंड पहुंचकर पासिंग आउट परेड की सलामी ली। एडीजी राजीव सभरवाल ने सभी डिप्टी एसपी को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। इसके बाद सीएम ने सर्वांग सर्वोत्तम रहे प्रयागराज निवासी प्रशिक्षु प्रखर पांडेय, इनडोर टॉपर रही सुल्तानपुर निवासी आकांक्षा पांडेय और आउटडोर टॉपर शिकोहाबाद निवासी उदित नारायण पालीवाल को पुरस्कृत किया।
सीएम ने अपने संबोधन में दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल में सभी 74 डीएसपी का स्वागत किया। उन्हें कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाते हुए पीड़ितों की समस्या सुनकर उन्हें न्याय दिलाने के लिए बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया। अंत में डीजीपी प्रशांत कुमार ने आभार व्यक्त किया। एसीएस गृह दीपक कुमार, डीजी ट्रेनिंग निलोत्तमा वर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, डीआईजी मुनिराज जी, डीआईजी अकादमी बाबूराम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।