सोनभद्र,संवाददाता। जिले की पुलिस अब अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर भी खरी उतरी है। जिले की पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करते हुए स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के साथ ही रिस्पॉन्सिबल व रिलायेबल अप्रोच के नए प्रतिमान गढ़ रही है। सोनभद्र पुलिस लाइन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आईएसओ सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। जिले की पुलिस लाइन अब पूर्वांचल की पहली आईएसओ-9001:2015 प्रमाणित पुलिस लाइन बन गई है। इसे बेहतर प्रबंधन,प्रशिक्षण, सेवाओं व सुविधाओं के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन आईएसओ -9001:2015 का प्रमाण पत्र दिया गया है। यह उपलब्धि कमीश्नरेट गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के बाद सोनभद्र पुलिस को मिला है। पहला आईएसओ-9001:2015 प्रमाण पत्र कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर(नोएडा) चुका है। सोनभद्र को सूबे में दूसरा प्रमाण पत्र मिला है। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में शारीरिक फिटनेस के लिए जिम, खेल परिसर, केंद्रीय पुलिस कैंटीन, परिवहन शाखा, शस्त्रागार, प्रशिक्षण ग्राउंड, वर्दी स्टोर, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, जनरल डायरी कार्यालय, गणना कार्यालय की सेवायें प्रदान करना व पुलिस कर्मियों के रहने के साफ सुन्दर व मूलभूत सुविधाओं से युक्त आदर्श बैरकों का मूल्यांकन आईएसओ की टीम ने किया था। पुलिस लाइन की सुविधाओं को आईएसओ (इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डडाईज़ेशन) के मानकों के अनुरूप पाया गया। पुलिस लाइन चुर्क को अगस्त- 2024 में आईएसओ-9001:2015 का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।