यूपी के मथुरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां थाना गोविंद नगर स्थित नयी बस्ती क्षेत्र में एक मकान के अचानक भर-भराकर गिर गया। जिससे मलबे में दबने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि यह हादसा डीग गेट क्षेत्र की नयी बस्ती इलाके में रविवार देर रात दो बजे उस समय हुआ जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। हादसे में मकान मालिक जफर, उसकी पत्नी और तीनों बच्चे मलबे में दब गए। जब तक उन सभी को वहां से निकाला जाता, उनकी तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी। एसपी ने बताया कि मकान बहुत पुराना और जर्जर था।
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
आगरा में डीएम आवासा परिसर की दीवार गिरी
मथुरा के अलावा आगरा के डीएम आवास परिसर की दीवार रविवार शाम भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में चार लोग दब गए। शोर शराबा होने पर मौके भीड़ जुट गई और लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। इस दौरान एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं, तीन घायलों का एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना पर भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी भी बस्ती में आए। घायलों के उपचार के लिए प्रशासनिक टीम को लगाया।