भारतीय टेनिस सुमित नागल डेविस कप 2024 से बाहर हो गए। चोट के चलते उनको इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। यूएस ओपन से वे पहले ही बाहर हो गए थे और अब वे इस टूर्नामेंट के डबल्स में भी नहीं खेल पाएंगे। इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। वे डेविस कप में खेलने के लिए एक्साइटेड थे, लेकिन अब पीठ की समस्या के कारण टूर्नामेंट से हटने के लिए मजबूर हो गए हैं।
सुमित नागल ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि वे डेविस कप नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने लिखा, “सभी को नमस्कार, मैं स्वीडन के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले में खेलने के लिए वास्तव में उत्सुक था। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से मुझे पीठ की समस्या हो रही है, जिसके कारण डॉक्टरों ने मुझे अगले दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है, जिससे मुझे स्वीडन में तैयारी और प्रतिस्पर्धा करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। इसी समस्या के कारण मुझे यूएस ओपन डबल्स से भी हटना पड़ा। मैं इस मुकाबले में नहीं खेल पाने से बहुत निराश हूं, लेकिन मुझे अपनी पीठ को और खराब होने से बचाने के लिए अपने शरीर की बात सुननी होगी, ताकि मैं इस सीजन को मजबूत और स्वस्थ तरीके से खत्म कर सकूं। भारतीय टीम को शुभकामनाएं – मैं घर से ही आप सभी का उत्साहवर्धन करूंगा!”
27 वर्षीय सुमित नागल के लिए ये सीजन अच्छा नहीं गुजरा। इस साल वे तीनों ग्रैंड स्लैम इवेंट में उतरे, लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर में बाहर होने वाले इस भारतीय खिलाड़ी को फ्रेंच ओपन और विंबलडन के पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा। इसके अलावा अब वे यूएस ओपन में शुरुआत में ही बाहर हो गए हैं। इस साल वे विंबलडन के डबल्स के पहले दौर में पहुंचे थे, लेकिन वहां भी उनको अपने साथी के साथ हार का सामना करना पड़ा।