डाला (सोनभद्र)। स्थानीय चौकी क्षेत्र स्थित डाला शहीद स्थल क्रासिंग पर रविवार की रात्रि साढ़े आठ बजे सड़क पर खडे ट्रक को पीछे से टक्कर मार कर एक हाइवा पलट गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। घटना के दौरान वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग का रेनुकुट से चोपन की तरफ की एक लेन लगभग चार घंटे जाम हो गया। डाला पुलिस घायलों को इलाज के लिए चोपन सीएचसी पर भेजकर सड़क पर लगे जाम को बहाल कराने में जुट गई। रात 12 बजे के करीब सड़क पर पलटे वाहनों को हटवाया गया। तब जा कर वाहनों का आवागमन शुरु हो सका। रेणुकूट की तरफ से आ रहे एक राखड़ लोड ट्रेलर तेज गति से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पहले से खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि ट्रेलर के केबिन में चालक 49 वर्षीय सफी अहमद खान पुत्र वासी अहमद खान निवासी तरीन शाहजहांपुर व खलासी उम्र 28 वर्षीय सगीर फंस गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और घटना की जानकारी डाला पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से केबिन में फंसे ड्राइवर सहित दोनों व्यक्ति को एंबुलेंस से चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चालक सफी अहमद खान को पैर टूट जाने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद वाराणस-शक्तिनगर मुख्य मार्ग का एक लेन जाम हो गया। पुलिस ने कड़ी मेहनत कर चार घंटे बाद दोनों वाहनों को हटवाया। तब यातायात बहाल हो सका।