म्योरपुर। स्थानीय कस्बा के किसान इन दिनों आवारा पशुओं के आतंक से परेशान है। आलम यह है की एक घंटे भी खेत से नजर हटा तो कोई न कोई आवारा पशु खेत मे घुस फ़सल को नष्ट कर दे रहा है। जिस कारण किसान बहुत चिंतित है। किसान पवन अग्रहरी, वीरेंदर कुमार, बब्लू अग्रहरी, जीतेन्द्र अग्रहरी,अनिल अग्रहरी, संजय कुमार, विजय प्रकाश आदि ने बताया कि हम लोग आवारा पशुओं के आतंक से खेती करना बंद कर दिए है।खेत में कोई न कोई आवारा पशु पहुंच कर फसल को चट कर दे रहे है। किसानो का कहना है की गाँव मे एक पशु आश्रय केंद्र बन जाये। जिसमे जितना भी आवारा पशु रोड पर एव कस्बा मे घूम रहे है। उनपर लगाम लग सके। किसान मुस्तफ़ा अली गौरी शंकर ने कहा कि 28500 सौ रूपये का धान का बीज लेकर धान का नर्सरी लगये थे। धान की रोपाई मे 27000 रूपये लगाया था। कुल एक लाख रूपये के आस पास खेती मे लग गया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ठ कराते हुए जल्द से जल्द आवारा पशुओं पर लगाम एव पशु आश्रय केंद्र बनाये जाने की मांग की है। माग करने वाले किसानों में मुस्तफ़ा अली, गौरी शंकर भारती, सतेंद्र अग्रहरी आदि किसान मौजूद रहे।