उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रविवार शाम एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय नाजिर इलियास उर्फ नन्ने के रूप में हुई है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को नाजिर मृत हालत में मिला जहां से उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया।
स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम और एफएसएल की टीमों ने खून के धब्बों इत्यादि समेत मौके से जरूरी सुराग जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व स्थानीय लोगों से पूछताछ की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस ने आपसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है।
यह भी पता चला है कि नाजिर व उसके तीन भाई इलाके के घोषित बदमाश हैं। ऐसे में रंजिशन हत्या की आशंका और बढ़ जाती है। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ करते हुए मामले की हर कोण से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि नाजिर खुद अपने एक भाई की हत्या के मामले में गवाह भी था।
मिली जानकारी के मुताबिक, नाजिर परिवार के साथ चौहान बांगर, अखाड़े वाली गली में रहता था। इसके परिवार में पांच भाइयों के अलावा अन्य सदस्य हैं। नाजिर के तीन भाई इलाके के घोषित बदमाश है। रविवार शाम करीब 06.45 बजे नाजिर स्कूटी से अपने घर से करीब 250 मीटर दूर स्थित मंगला अस्पताल वाली गली में पहुंचा था। यहां पहले से उसके इंतजार में घात लगाए बैठे इलाके के कुछ लड़कों ने उसे घेर लिया।
घेरने के बाद आरोपी नाजिर पर टूट पड़े। बुरी तरह पिटाई के बाद आरोपियों ने चाकू निकालकर चाकू से उसका गला रेत दिया। इसके साथ ही नाजिर के माथे, गर्दन, पेट व शरीर के अन्य अंगों पर भी चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसी बीच स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक नाजिर की वारदातस्थल पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसके शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है।