DU NCWEB: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नॉन कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) की दूसरी कटऑफ रिलीज कर दी है। एनएसीडब्ल्यूईबी के बीए और बी.कॉम प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर काट कटऑफ लिस्ट को चेक कर सकते हैं। जो भी कैंडिडेट एडमिशन लेना चाहते हैं वे 31 अगस्त से 3 सितंबर तक एडमिशन ले सकते हैं। कॉलेज एडमिशन के लिए अप्रूवल पूरा 3 सितंबर, 2024 तक करेगा। एडमिशन फीस देने की आखिरी तारीख 4 सितंबर, 2024 है।
डीयू NCWEB की कटऑफ को सभी कैटेगरी वाइज जारी किया गया है, जिसमें जनरल, ओबीसी,एससी, एसटी आदि शामिल हैं।
बी.कॉम कटऑफ-
1. मिरांडा हाऊस- 83 प्रतिशत
2. हंसराज कॉलेज- 85 प्रतिशत
3. अदिति महाविद्यालय- 55 प्रतिशत
4. भगिनी निवेदिता कॉलेज- 55 प्रतिशत
बीए प्रोग्राम (हिस्ट्री+पॉलिटिकल साइंस)-
1. मिरांडा हाऊस- 87 प्रतिशत
2. हंसराज कॉलेज- 82 प्रतिशत
बीए प्रोग्राम (इकोनॉमिक्स + पॉलिटिकल साइंस)-
1. मिरांडा हाऊस- 82 प्रतिशत
2. हंसराज कॉलेज- 81 प्रतिशत
NCWEB दूसरी कटऑफ लिस्ट कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ncweb.du.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक बीए या बी.कॉम एडमिशन सेशन 2024-25 पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
4. अब आप पीडीएफ फाइल को ध्यान से चेक कीजिए।
5. इसके बाद आप कटऑफ पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।