दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के नवादा कोह गांव के रहने वाले कांग्रेस नेता के भाई की रविवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाते हुए कांग्रेस नेता ने बताया कि उसके भाई का कुछ लोगों से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में उनके भाई की दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो टीम बनाकर आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है।
मामला फरीदाबाद के नवादा कोह गांव का है। यहां रविवार की रात को कांग्रेस नेता ज्योतेंद्र भड़ाना के भाई कुणाल भड़ाना का पैसों के लेन-देन को लेकर विजय और बिल्लू से विवाद हुआ था। विवाद के बाद कुणाल अपने दोस्त के साथ मस्जिद चौक के पास खड़ा था। इस दौरान वहां विजय और बिल्लू भी पहुंच आए, जिनसे कुणाल का विवाद चल रहा था। मस्जिद चौक पर पहुंचते ही कुणाल और विजय, बिल्लू के बहस शुरू हो गई। बहस इतनी आगे पहुंच गई कि विजय और बिल्लू ने कुणाल की गोली मारकर हत्या कर दी।
भाई की हत्या को लेकर कांग्रेस नेता ज्योतेंद्र भड़ाना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्हें भाई से दो लोगों की लड़ाई की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद वो मौके पर पहुंचे तो देखा कि बिल्लू ने उनके भाई कुणाल का हाथ पकड़ा हुआ था और विजय ने उसके सीने में गोली मार दी। इसके बाद दोनों आरोपी अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए। ज्योतेंद्र ने बताया कि गोली लगने के बाद कुणाल को लेकर अस्पताल पहुंचे। हालांकि, यहां डॉक्टरों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस नेता की शिकायत पर आईपीएस की धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डबुआ पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनको पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमें बनाई हैं। पुलिस की टीमें आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।