बहराइच के महसी इलाके में खूंखार शिकारी भेड़िए का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग की टीम भेड़ियों को पकड़ने के लिए सभी जुगत अपना रहा है। इसके बावजूद भी भेड़िया हमला करने पर आतुर नजर आ रहा है। शनिवार रात फिर एक बार खूंखार भेड़िए ने दो लोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में 8 वर्षीय बालक व 55 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जहां पर दोनों की हालत नाजुक बनी हुई। भेड़िए के आतंक से तकरीबन 50 गांव के लोग आतंकित हैं। ये भेड़िए कब पकड़े जाएंगे, इसका जवाब किसीकेपासनहींहै।
8 साल के घायल बच्चे पारस के परिजनों ने बताया कि बच्चा चारपाई पर सो रहा था। रात 1.30 बजे भेड़िया आया और बच्चे की गर्दन पकड़ ली। बच्चे ने चींखना शुरू किया और वहीं पास किसी चीज को पकड़कर खुद को बचाने के लिए खींचता रहा। वहीं भेड़िया बच्चे को अपनी ओर खींचता रहा। बच्चे का शोर सुनकर उसके परिजन जाग गए और हल्ला मचा दिया। शोर सुनकर भेड़िया बच्चे को घायल करके छोड़कर भाग निकला। परिजनों ने बताया कि उन्होंने भेड़िये को देखा।
बहराइच में पकड़े गए 4 आदमखोर भेड़िए, अन्य की तलाश जारी, दहशत में 50 गांव
अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र के डाक्टर आशीष वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मरिजों को जरूरी दवाएं और इंजेक्शन दिए गए हैं। उनका इलाज जारी है। दोनों घायलों को समय रहते भर्ती करने से अब खतरा नहीं है। साथ ही डॉक्टर ने कहा कि इस इलाके में भेड़िये या आदमखोर जानवर का कहर है और वन विभाग की टीमें लगी हुई हैं। इससे संभावना है कि घायलों पर भेड़िये ने ही हमला किया है। डॉक्टर का कहना है कि घायलों के परिजनों ने भी भेड़िए के हमले की बात कही है।