नई दिल्लीः इंडिया टीवी पर प्रसारित होने वाले रजत शर्मा के प्रतिष्ठित टीवी शो ‘आप की अदालत’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कई सवालों के जवाब दिए हैं। इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर रोक लगाने के बाद अब अपने किरदार इंदिरा गांधी को लेकर खुलकर बात की है। सिख समुदाय के नेताओं की आलोचना का सामना कर रहीं ‘इमरजेंसी’ फिल्म की अभिनेत्री-निर्देशक और बीजेपी से पहली बार सांसद बनीं कंगना रनौत ने अपनी फिल्म से इंदिरा गांधी हत्याकांड के सीन्स को हटाए जाने से इनकार कर दिया है।
कंगना रनौत ने इंदिरा हत्याकांड हटाने से किया इनकार
‘आप की अदालत’ में उनके सवालों का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा, ‘मैं उन्हें चैलेंज करती हूं कि वे मुझे फिल्म में एक भी शॉट लेकर दिखा दें तो मैं अपनी फिल्म कभी रिलीज नहीं करूंगी। इतनी तो उनकी हैसियत है नहीं, वे सिर्फ लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।’ जब इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर ने एक खास वर्ग के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो कंगना ने जवाब दिया, ‘जब कोई पूर्व प्रधानमंत्री पर फिल्म बनाता है, जिनकी हत्या कर दी गई थी, तो वह ये तो नहीं दिखा सकता कि बिजली कड़की और वह चल बसीं। सिरसा जी कह रहे हैं कि आप ये दिखाइए कि एक पेड़ गिरा और वह मर गईं। मैं इस देश का इतिहास नहीं बदल सकती। मुझे किसी समुदाय से कोई दिक्कत नहीं है। जब फिल्म रिलीज होगी, तो सब कुछ साफ हो जाएगा। यह फिल्म मेरा गंभीर प्रयास है।’
कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ के किरदार का किया खुलासा
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इमरजेंसी कंट्रोवर्शियल तो थी बट इट इज ऑल्सो ए बेस्ट केप्ट सीक्रेट है। हमारी मौजूदा पीढ़ी इसके बारे में बहुत कम जानती है। She (Indira) was equally hated and equally loved, इंदिरा जी को अभिनव चंडी दुर्गा कहा जाता था। एक नेता के लिए प्यार और नफरत ने इस फिल्म को करते समय मेरी कल्पना को पकड़ है। उनके शरीर में 35 गोलियां लगीं। इंदिरा गांधी की भूमिका करते समय, मेरा पूरा नजरिया बदल गया। अपने बेटे के प्रति उनका प्यार, फिर अपने बेटे को खोना, उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया।’