रेणुकूट। स्थानीय बाजार स्थित ईएसआई चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार को चिकित्सालय विकास समिति की त्रैमासिक बैठक हुई। इसमें पूर्व की बैठकों के दौरान लिए गए निर्णर्यों की समीक्षा की गई। वहीं उपलब्धियों की रिपोर्ट भी पेश की गई। बैठक में बताया गया कि निदेशालय में सीएजी की ऑडिट टीम की रिपोर्ट में प्रदेश के सभी 10 ईएसआई चिकित्सालयों में पिपरी चिकित्सालय ने ओपीडी व बीओडी (मरीज भर्ती) की दृष्टि से सर्वाधिक वृद्धि दर्ज किया है। इसके लिए चिकित्सालय की टीम के संयुक्त प्रयास को सराहनीय बताया गया है। बैठक में शामिल मानद सदस्य डा. केसी गुप्ता, डा. आनंद पटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज से बीपी श्रीवास्तव, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज से अनुराग मिश्र, ईएसआईसी के शाखा प्रबंधक राघवेंद्र तिवारी, प्रमोद दुबे ने चिकित्सालय के विकास के लिए कई नए व सार्थक सुझावों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया। अंत में अस्पताल के पैथालॉजी लैब में बीमांकितों व उनके परिजनों की बीमारियों के निदान के लिए नवीन डायग्नोस्टिक सीबीसी मशीन का उद्घाटन चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दत्त त्रिपाठी ने किया।