ओबरा,हिन्दुस्तान संवाद इनर व्हील क्लब एवं एक स्कूल के संयुक्त प्रयास से रविवार को मेडिकल चेकअप कैंप, ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किए. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद और वंचित लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ दीपक कुमार सिंह ने की। डा. सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में स्कूल और क्लब के योगदान की प्रशंसा की। कैंप में विशेषज्ञ डॉ विनोद सिंह, डॉ अमित श्रीवास्तव ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, बीएमआई, कैंसर स्क्रीनिंग, पीएफटी लंग्स की जांच की। साथ ही, जरूरतमंद लोगों में निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। ब्लड डोनेशन कैम्प में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किए। रक्तदान से प्राप्त रक्त को स्वामी हरसरकारा नन्द ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर नवादा सुंदरपुर वाराणसी को सौंप जाएगा । जिससे जरूरतमंद मरीजों की मदद की जा सके। इस अवसर पर सत्यपाल सिंह तनेजा,मैनेजिंग डायरेक्टर अमरदीप सिंह, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष जसकीर्ति तनेजा,स्कूल के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं व अन्य सदस्य मौजूद रहे।