चोपन/सलखन, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के पटवध बसकटवा, कुरहूल, अदलगंज, वेलकप व चिरहुली समेत दर्जन भर गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर जल जमाव के कारण पूरी सड़क गड्ढे़ं में तब्दील हो गई है। इससे दर्जन भर गांवों के लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने सड़क पर करीब घंटे भर बैठे रहे। इससे आवागमन ठप रहा। ग्रामीणों के धरना देने की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे चोपन ब्लाक के बीडीओ ने समझा-बुझा कर धरना शांत कराया। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि जल निकासी और सड़क की मरम्मत शीघ्र ही कराई जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो महीने से हो रही बारिश से सड़क तालाब के रूप में तब्दील हो गई है। इससे आवागमन प्रभावित हो गया है। करीब दर्जन भर ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को दोपहर में सड़क पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने इस दौरान लोक निर्माण विभाग और जिला पंचायत के अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहाकि बार-बार शिकायत के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। अधिकारी कर्मचारियों को सूचना देने के बावजूद जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। ग्रामीणों को पानी के बीच से आना-जाना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी होते ही चोपन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक खंड विकास अधिकारी चोपन भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वासन दिए कि जल निकासी की व्यवस्था शीघ्र करा दी जाएगी साथ ही खस्ताहाल सड़क की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह गौड़, भाकपा नेता आरके शर्मा, आशुतोष गुप्ता, अमरजीत सिंह डाला मंडल के पदाधिकारी पीके विश्वास, छोटू प्रजापति समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे।