यूपी में एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई। कानपुर के नानामऊ घाट पर शनिवार सुबह गंगा में नहाने उतरे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अचानक लापता हो गए। वह जब डूब रहे थे तो उनके दोस्तों ने गोताखोरों से मदद मांगी। गोताखोर डिप्टी डायरेक्टर को खोजने के एवज में उनके दोस्तों से पैसे मांगने लगे। दोस्तों ने गोताखोरों को 10 हजार रुपये दिए। रुपये मिलने के बाद वह स्टीमर से गंगा में खोजने उतरे, लेकिन तब तक स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गंगा में लापता हो चुके थे। उनकी प्रोफाइल सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गोताखोरों और एसडीआरएफ के साथ उनकी तलाश की जा रही है मगर अभी तक कुछ पता नहीं चला है। डिप्टी डायरेक्टर वाराणसी में तैनात हैं और उन्नाव के रहने वाले हैं।
उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के कबीरपुर खंभौली गांव के 45 वर्षीय आदित्य वर्धन सिंह स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर हैं और वाराणासी में तैनात हैं। शनिवार सुबह वह अपने दोस्तों इंदिरा नगर लखनऊ निवासी प्रदीप तिवारी, और पतासिया बांगरमऊ उन्नाव निवासी योगेश्वर मिश्रा के साथ बिल्हौर के नानामऊ घाट पर गंगा नहाने गए थे। आदित्य वर्धन सिंह गंगा में उतर गए लेकिन तेज बाहव और पानी में चक्र बनने के कारण वह डूबने लगे। उनके दोस्तों का आरोप है कि वहां पर कुछ गोताखोर मौजूद थे। जब उनसे मदद के लिए कहा गया तो उन्होंने पहले दस हजार रुपये की मांग की। उन्हें वॉलेट एप के जरिए पैसे ट्रांसफर किए गए। तब जाकर उन्होंने स्टीमर से तलाश शुरू की मगर तब तक आदित्य वर्धन सिंह लापता हो चुके थे।
चचेरे भाई बिहार में सीनियर आईएएस और पत्नी जज
आदित्य वर्धन सिंह के दोस्तों प्रदीप और योगेश्वर ने बताया कि उनकी पत्नी शैलजा मिश्रा माहाराष्ट्र में जज हैं। उनकी 12 वर्षीय बेटी है जो मां के साथ महाराष्ट्र में रहती है। आदित्य के चचेरे भाई अनुपम सिंह बिहार सरकार में वरिष्ठ आईएएस हैं और नीतीश कुमार के सचिव हैं।
पुलिस ने वापस करा दिए पैसे
आदित्य वर्धन सिंह के दोस्त प्रदीप ने कहा कि उन्होंने एक गोताखोर को दस हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। मगर दोपहर में जैसे ही यह सूचना फैली वहां पर मौजूद पुलिस सक्रिय हो गई और उसने गोताखोर से रुपये वापस करा दिए।
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया, आदित्य वर्धन सिंह स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर हैं। वह गंगा नहाने गए थे। वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें आगाह किया था कि पानी गहरा है मगर उन्होंने व उनके दोस्तों ने तैराकी आने की बात कही। एसडीएआरएफ और गोताखोरों की टीम ने प्रयास किया मगर वह मिले नहीं हैं। रविवार सुबह से फिर से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।