तुला राशि
गणेशजी कहते हैं कि तुला राशि के जातकों के लिए यह महीना मिलाजुला साबित होने वाला है. इस महीने आपको अपने जीवन की गाड़ी कभी रुकती हुई तो कभी तेज चलती हुई नजर आएगी. महीने की शुरुआत में किसी खास काम में मनचाही सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. इस दौरान आपको अपने परिवार के साथ खुशी के पल बिताने के कई अवसर मिलेंगे. लंबी या छोटी दूरी की धार्मिक यात्रा का पिकनिक का कार्यक्रम भी बन सकता है. सितंबर के पूर्वार्ध में यदि आप अपने करियर या व्यापार को लेकर पूरा प्रयास करेंगे तो सफलता के साथ-साथ सम्मान भी मिलेगा. किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क से आर्थिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. महीने के मध्य में भी आपके लिए लाभ के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे, लेकिन उसकी तुलना में धन का व्यय कहीं अधिक होगा. इस आर्थिक असंतुलन को लेकर मन चिंतित रहेगा. इस दौरान घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर भी मन चिंतित रहेगा.
महीने के उत्तरार्ध में कार्यक्षेत्र में अचानक कार्यभार बढ़ने या अनचाहे स्थान पर स्थानांतरण होने से मन परेशान रहेगा. सितंबर के उत्तरार्ध में भूमि, भवन आदि को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ वाद-विवाद होने की संभावना है. इस दौरान दोस्तों या लव पार्टनर के साथ कुछ मुद्दों को लेकर गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं. प्रेम संबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति का प्रवेश आपकी चिंताओं को बढ़ा सकता है. जीवनसाथी के साथ मतभेद होंगे. ऐसे में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना और मन को शांत रखना ही समझदारी होगी.
यह भी पढ़ें: मेष, वृषभ और मिथुन का सितंबर 2024 का मासिक राशिफल.
वृश्चिक राशि
गणेशजी कहते हैं कि वृश्चिक राशि के जातकों को सितंबर में क्रोध या भावनाओं में बहकर कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचना होगा. चाहे वह आपकी निजी जिंदगी हो या आपके कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याएं, चुनौतियों से भागने के बजाय उनका डटकर सामना करें, आप पाएंगे कि हर चीज का हल आसानी से मिल जाता है. अपने दस्तावेज और सामान संभालकर रखें अन्यथा उनके खोने की संभावना है. यात्रा के दौरान अपने स्वास्थ्य और सामान का विशेष ध्यान रखें. रोजगार के लिए किए गए प्रयास सफल साबित होंगे, लेकिन ध्यान रहे कि हाथ में आए अवसर को न जाने दें, अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. वाहन बहुत सावधानी से चलाएं. चोट लगने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: कर्क, सिंह और कन्या का सितंबर 2024 का मासिक राशिफल.
महीने के मध्य में आपके विरोधी आपको गुमराह करने की कोशिश कर सकते हैं. इस दौरान करियर हो या कारोबार, किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें. साथ ही किसी अनजान व्यक्ति से अपने राज शेयर करने से बचें. महीने के उत्तरार्ध में विपरीत लिंग से परेशानी हो सकती है. प्रेम संबंधों में मजबूती बनाए रखने के लिए अपने लव पार्टनर की भावनाओं को नजरअंदाज न करें और न ही उनके मामलों में जरूरत से ज्यादा दखल दें. महीने के उत्तरार्ध में जीवनसाथी से जुड़ी कोई बड़ी चिंता आपके मानसिक तनाव का कारण बन सकती है.
यह भी पढ़ें: मकर, कुंभ और मीन का सितंबर 2024 का मासिक राशिफल.
धनु राशि
गणेशजी कहते हैं कि धनु राशि वालों को सितंबर में अपने स्वास्थ्य और रिश्तों दोनों पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता होगी. यदि आप चाहते हैं कि कार्यक्षेत्र में आपको किसी भी तरह की बाधा का सामना न करना पड़े तो भूलकर भी अपने सीनियर या किसी जूनियर से पंगा न लें. कामकाज हो या निजी जीवन, आपको छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान देना होगा. सितंबर में आपको विभिन्न स्रोतों से आय होगी लेकिन आपका खर्च भी अधिक रहेगा. यात्रा थकाने वाली और महंगी साबित होगी. इस अवधि में धनु राशि वालों को किसी अनिष्ट की आशंका को लेकर आशंका बनी रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को अनचाही जगह पर तबादले का डर बना रहेगा. व्यापार या नौकरी में अस्थिरता रहेगी.
महीने के उत्तरार्ध में पैतृक संपत्ति या किसी घरेलू समस्या के समाधान को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ बहस हो सकती है. भूमि और भवन से जुड़े मामलों में आपको नई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. प्रेम संबंधों में बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ें और दिखावा करने से बचें, अन्यथा आपको सामाजिक बदनामी का सामना करना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी और मुश्किल समय में आपका जीवनसाथी साये की तरह आपके साथ रहेगा. हालाँकि आपको किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए, अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है. अपनी दिनचर्या और खान-पान सही रखें.
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 14:29 IST