ओबरा (सोनभद्र)। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार कई दिनों से हुई भारी बारिश के कारण रिहंद बांध का जल स्तर शुक्रवार को सामान्य हो रहा है। जलस्तर घटने के बाद रिहंद के खुले सात गेट को कम कर दिया गया। रिहंद का गेट खुलने के दबाव से ओबरा बांध का भी जल स्तर अधिकतम जल स्तर के पास पहुंच जाने से शुक्रवार को भी ओबरा बांध के कुल सात फाटक खोल दो दो फीट खोले गए है।जिससे लगभग 32 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। बांध की सुरक्षा को लेकर सिंचाई विभाग की पूरी टीम निगरानी में जुटी हुई है। हालांकि रिहंद बांध में आवक जल स्तर काफी कम हुआ है। जिससे ओबरा बांध पर पानी का दबाव कम हुआ है। ओबरा बांध के खुले सातो फाटकों को कम कर पांच पांच फीट खोला गया है। ओबरा बांध के अवर अभियंता विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ओबरा बांध का जल स्तर 192.80 मीटर पर है।ओबरा बांध के जल स्तर की पल पल निगरानी रखी जा रही है। वही ओबरा जल विद्युत से तीनो इकाइयों को फूल लोड पर चलाकर लगभग 87 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है।