यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के रमियाबेहड़ ब्लॉक के संविलियन स्कूल रामपुर रेतिया का निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए स्कूल की हालत देख दंग रह गए। दोपहर करीब एक बजे पहुंचे बीएसए को स्कूल बंद मिला। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिन से शिक्षक नहीं आ रहे हैं। खास बात यह है कि स्कूल की जर्जर हालत, बदतर साफ सफाई देख बीएसए का पारा चढ़ गया। बीएसए पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया। साथ ही बीईओ रमियाबेहड़ को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने रमियाबेहड़ ब्लॉक के संविलियन स्कूल रामपुर रेतिया का निरीक्षण किया। दोपहर करीब एक बजे स्कूल पहुंचे बीएसए को यहां स्कूल बंद मिला। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिन से शिक्षक नहीं आ रहे हैं। बीएसए ने बताया कि स्कूल की हालत काफी खराब मिली। बीएसए ने बताया कि इसको देखते हुए यहां तैनात हेड टीचर नीरज कुमार भार्गव, सहायक शिक्षक रजनीश कुमार, सूरज शुक्ला को निलंबित किया जा रहा है। साथ ही शिथिल पर्यवेक्षण पर बीईओ को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बीएसए की फंसी गाड़ी, जूते हाथ में लेकर पार किया रास्ता
रामपुर रेतिया स्कूल का निरीक्षण करने निकले बीएसए की गाड़ी रास्ते में ही कीचड़ में फंस गई। काफी प्रयास के बाद भी जब गाड़ी नहीं निकली तो वह पैदल ही स्कूल की ओर चल पड़े। रास्ते में पानी भरा होने से जूते निकालकर हाथ में पकड़े और आगे बढ़े। किसी तरह से स्कूल पहुंचे बीएसए को यहां ताला लगा मिला।