लखनऊ में गुड़ंबा के गायत्रीपुरम स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली एलकेजी की छात्रा के साथ वैन ड्राइवर ने गलत हरकत की। घर लौटने के बाद बच्ची गुमसुम थी। मां के पूछने पर मासूम ने ड्राइवर अंकल की करतूत के बारे में बताया। जिसे सुन कर परिवार वाले सन्न रह गए। बेटी के साथ हुई हरकत से परेशान मां ने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद गुरुवार रात परिवार वाले गुड़ंबा कोतवाली पहुंचे। मासूम के साथ हुई छेड़छाड़ का पता चलने पर गुड़ंबा पुलिस ने देर रात वैन ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
कल्याणपुर निवासी छह वर्षीय बच्ची एलकेजी में पढ़ती है। गुरुवार को मासूम स्कूल गई थी। दोपहर में छुट्टी के बाद वह वैन से घर लौटने लगी। परिवार के मुताबिक वैन में कई अन्य बच्चे भी आते हैं। जिन्हें आज वैन ड्राइवर ने पहले छोड़ दिया। जिसकी वजह से मासूम वैन में अकेले थी। आरोप है कि ड्राइवर ने बच्ची के साथ अकेले में गलत हरकत की। जिसकी वजह से मासूम काफी सहम गई थी। ड्राइवर ने बच्ची को धमकाया था कि अगर किसी को कुछ बताया तो उसके साथ दोबारा से यही हरकत करेगा। घर लौटने के बाद भी मासूम शांत रही। देर शाम मां ने बेटी को गुमसुम देख उससे बात की। जिसके बाद परिवार को ड्राइवर की करतूत का पता चला।
एक महीने पहले लगाई थी वैन
परिवार के मुताबिक, एक महीने पहले ही बच्ची को स्कूल से लाने के लिए वैन लगाई गई थी। आरोपी ड्राइवर विमलेश (52) भी मोहल्ले में ही रहता है। दूसरे बच्चे भी उसके साथ ही स्कूल जाते हैं। ऐसे में परिवार को लगा कि बच्ची सुरक्षित रहेगी। गुरुवार रात गुड़ंबा कोतवाली पहुंच कर बच्ची के माता-पिता ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। मासूम के साथ गंदी हरकत करने वाले ड्राइवर की तलाश में टीम बनाई गई। देर रात पुलिस ने आरोपी विमेलश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
बच्चों को बताए बैड टच
– बच्चों को सही और गलत क्या होता है। इसका फर्क बताए
– बच्चों को बताए कि अगर कोई गलत तरीके से छूए तो घर आकर जरूर बताए
– कैसे मदद हासिल करनी है इसकी जानकारी भी दें
– माता-पिता का मोबाइल नम्बर भी बच्चों को याद कराना चाहिए
– वैन, बस या रिक्शा ड्राइवर कैसे बर्ताव करते हैं। इसकी भी जानकारी लेनी चाहिए