सैमसंग के फोन का इंतजार फैंस को तो रहता ही है, और अब मालूम चला है कि कंपनी जल्द लेटेस्ट Galaxy X Fold 6 Slim लाने की तैयारी कर रही है. इस डिवाइस को लेकर उम्मीद की जा रही है कि ये कंपनी के गैलेक्सी Z फोल्ड सीरीज़ का सबसे पतला फोन होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन को अगले महीने सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. ये बुक स्टाइल फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ आ सकता है. साउथ कोरियन पब्लिकेशन चोसुन डेली में छपी एक रिपोर्ट से पता चला है कि गैलेक्सी Z Fold 6 स्लिम को कोरिया में 25 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.
बताते चलें कि सैमसंग ने ऑफिशियल तौर पर इस फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि गैलेक्सी Z फोल्ड 6 स्लिम साउथ कोरिया और चीन में एक पहले पेश किया जाएगा, और फिर ये बाकी देशों में आ सकता है.
ऐसा माना जा रहा है कि ये फोन सैमसंग का अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा. इस गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 स्लिम को पिछले मॉडल के मुकाबले में पतला बनाया जाएगा. आने वाला ये फोन, जेड फोल्ड 6 जो कि 12.1mm मोटा है, उससे भी पतला होगा और हो सकता है ये 10mm तक हो सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 स्लिम में बड़ी स्क्रीन होने की बात सामने आई है. इसके बाहर की तरफ 6.5 इंच का डिस्प्ले और अंदर 8 इंच की स्क्रीन हो सकता है.
फोन को पतला बनाने के लिए, सैमसंग ने फोन से S पेन के सपोर्ट को हटा दिया है, जिसका मतलब साफ है कि फोन में S पेन के लिए 0.3mm फिल्म शामिल नहीं होगी.
कैमरे की जानकारी भी आई सामने
एक रिपोर्ट में कैमरे की डिटेल का भी पता चला है. गैलेक्सी Z फोल्ड 6 स्लिम में प्राइमेरी डिस्प्ले पर 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है, जो स्टैंडर्ड गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के 4-मेगापिक्सल शूटर से अपग्रेडेड है. हालांकि, इसका कवर डिस्प्ले कैमरा वही 10-मेगापिक्सेल सेंसर हो सकता है. इसके अलावा, इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया जा सकता है.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 11:40 IST