डाला, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत डाला बाजार वार्ड नं सात आदिवासी बस्ती में डायरिया की चपेट में आने से बच्चों समेत कई लोग बीमार हो गए हैं। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल व चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
वार्ड नंबर सात नई बस्ती डाला देहात बैगा आदिवासी बस्ती में डायरिया के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रहवासियों के घर पहुंचकर दो दिन से इलाज करना शुरू कर दिया है। बताया गया कि डायरिया की चपेट में आने से रिशु उम्र लगभग 05 वर्ष पुत्र स्व रामबिलास बैगा की बीते 22 अगस्त को तबियत खराब हो गई। परिजनों ने बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के ले जाया गया जहां प्रथम उपचार के बाद मरीज को अन्यत्र भेज दिया गया जिसे परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम ने गुरुवार को डायरिया की चपेट में आए प्रदीप, सोनाली, आकाश आदि की जांच कर उपचार शुरू कर दिया गया।