बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के डूमरहर गांव में पिछले दिनों डायरिया के चलते दो लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया। साथ ही अधीक्षक ने गांव में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया।
डूमरहर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के अधीक्षक डा. राजन सिंह की अगुवाई में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। कैंप में शामिल टीम के लोगों ने मरीजों का उपचार किया तथा दवा वितरण किया। अधीक्षक ने बताया कि गांव में दो लोगों रामरुप पुत्र सुखई तथा लालो पुत्री अनरुप की उल्टी दस्त से मौत हो गई थी। इसे देखते हुए गांव में कैंप लगाया गया। बताया कि कैंप में 70 लोगों का उपचार कर उन्हें दवा वितरण किया गया। इसके साथ ही ग्राम प्रधान राम प्रताप के साथ गांव में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया। बताया गया कि घर में साफ सफाई रखें, बासी भोजन का सेवन न करें, शुद्ध जल पीये और पानी को उबाल कर ही पीएं। ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि अगर किसी की भी तबियत बिगड़ती है तो वह तत्काल 108 पर काल करके सीएचसी पहुंचे, ताकि समय से उपचार किया जा सके। स्वास्थ्य टीम में डा.अरविंद कुमार,डीके भारती, सीएचओ गुलाम नबी, एएनएम चंदा गौतम, एलटी आरपी चतुर्वेदी,बीपीएम ओम प्रकाश आदि रहे।