सोनभद्र। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला सिंह पटेल ने बुधवार को भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय घसिया बस्ती का निरीक्षण किया। जहां बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व स्कूल तक आने जाने वाले संपर्क मार्ग को सही कराने का भी निर्देश दिया। आयोग के सदस्य ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुद्धी का निरीक्षण किया। जिसमें विद्यालय भवन की साफ सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए गए। मान्यता प्राप्त दारुल उलूम कादरिया नूरिया बघाड़ू मदरसा दुद्धी का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्रबंधक मो. हसनैन प्रधानाचार्य महमूद आदम द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराये जाने वाले व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया गया। मदरसा में मिड डे मिल (मध्यान्ह भोजन) शुरू करायें जाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। भ्रमण कार्यक्रम में प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती कुमारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह,जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओ.आर.डब्ल्यू शेषामणि दुबे, महिला थाना प्रभाती सविता सरोज आदि रहे।