सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– पूरे भारत में 28वी रैंक हासिल की, परिवार और दोस्तों को दिया श्रेय
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज निवासी साई हॉस्पिटल की प्रबंधक डॉ अनुपमा सिंह और डॉ संजय सिंह की छोटे बेटे समग्र सिंह ने नीट पीजी परीक्षा में 28वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस सफलता पर उनके माता-पिता, गुरुजन और शुभचिंतकों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है।समग्र सिंह ने मौलाना आजाद मेडिकल कालेज दिल्ली से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की।वहीं पर मार्च 2024 तक इन्टरशिप पूरी की।इसी बीच उन्होंने नीट पीजी की तैयारी की।पहले ही प्रयास में सफलता पाई और पूरे भारत में 28वी रैंक हासिल की, जिससे रॉबर्ट्सगंज और जिले का नाम रोशन हुआ है।वरिष्ठ चिकित्सक व समग्र के पिता डॉ संजय ने बताया कि समग्र पढ़ाई में हमेशा से ही बहुत अच्छे थे और उनकी इस सफलता से उनके शुभ चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।समग्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और बड़े बुजुर्गों को दिया है।वहीं समग्र के दादा डॉ वी सिंह ने बताया कि समग्र ने नीट यूजी में भी पूरे इंडिया में 48वी रैंक हासिल की थी। उन्होंने बताया कि अभी समग्र दिल्ली में ही है।उधर समग्र को बधाई देने वालों में मनोज पाण्डे, विपिन सिंह, शशांक सिंह, अजीत रावत आदि शामिल रहे।