डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड सीएसआर द्वारा इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन व मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में शुक्रवार को बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत स्थित खैरटिया टोला में किसानों को खेत में पानी का संरक्षण एवं उपयोगिता संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन विधान सोनभद्र के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।शिविर में लाभार्थी बने 45 किसानों को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित करने के बाद बताया गया कि पानी की उपलब्धता एवं उसके समुचित उपयोग से किस प्रकार खेती व वातावरण दोनों की बढ़ोतरी एवं बचाव किया जा सकता है इसकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित विधान से प्रत्यूष त्रिपाठी ने किसानों को वर्तमान में बने 12 मीटर लंबे ड्रम चेक डैम से भी होने वाले लाभ के बारे बताया साथ ही पानी के संरक्षण से आप किस प्रकार दोहरी फसल का लाभ भी ले सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी।सीएसआर प्रमुख रमेश पांडेय ने बताया कि किसानों को लिए अल्ट्राटेक द्वारा सतत आजीविका कार्यक्रम अंतर्गत समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न संस्थाओं व सरकारी विभागों के द्वारा किया जाता है।शिविर में उपस्थित किसानों को निशुल्क स्प्रेयर पंप कीटनाशक छिड़काव हेतु फावड़ा एवं खुरपी भी प्रदान किया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव, अल्ट्राटेक सीएसआर से रोहित श्रीवास्तव, विधान से सुरेश दुबे आदि मौजूद रहे।