रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। नगर स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड से महाराष्ट्र के लिए चला एक ट्रक अल्युमिनियम एक बार फिर चोरी हो गया है, मामले की तहरीर मिलने पर पिपरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पिपरी थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि मुर्धवा में स्थित शैलसुता लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्थानीय शाखा प्रबंधक जय बहादुर सिंह ने तहरीर दी कि बीते 31 जुलाई को उनके ट्रांसपोर्ट के माध्यम से हिंडालको से 1320 नाग अल्युमिनियम सिलाई लादकर जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड डॉल्बी महाराष्ट्र के लिए निकला ट्रक गायब हो गया है। एल्युमिनियम की कुल कीमत 91 लाख 75 हजार 51 रुपए बताई जा रही है।शाखा प्रबंधक जय बहादुर सिंह ने तहरीर में लिखा है कि ट्रक संख्या जे एच 02 ए जेड 5761 के मालिक यूनुस अंसारी पुत्र अब्दुल रशीद निवासी जरवा थाना जरही, हजारीबाग, झारखंड के नाम से पंजीकृत है।ट्रक को मलिक ने 11 माह के एग्रीमेंट पर मालिकाना हक विद्यासागर मिश्रा पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्रा ग्राम छातीडीह पोस्ट केराकत जौनपुर को दिया हुआ है।बीते लगभग 1 वर्ष से यह ट्रक उनके ट्रांसपोर्ट से माल लेकर जा रही है इनके भाई शिवसागर मिश्र की भी तीन गाड़ियां इसी ट्रांसपोर्ट से माल लेकर जाती रहती हैं।इस ट्रक का ड्राइवर अरमान पुत्र मुमताज निवासी मुबारकपुर चकिया चंदौली का रहने वाला है।इस ट्रक को ट्रक ड्राइवर रेणुकूट से अहरौरा तक लेकर गया तो उसे अहरौरा में उतार दिया गया फिर शिवसागर मिश्र ने अपने साथी ड्राइवर राजा के साथ ट्रक को वहां से लेकर आगे चले गए। काफी दिन बीतने के बाद भी अब तक ट्रक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सका है और ट्रक पर सवार लोगों का नंबर भी बंद बता रहा है इसलिए इन लोगों द्वारा धोखाधड़ी करके माल चोरी कर लिया गया है।पुलिस ने तहरीर पाकर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 317 (5) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।