बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड बीजपुर के खंड जरहां टोला पोथीपाथर स्थित पंचायत भवन पर अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर भारत माता और राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित विश्वहिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री उमाकांत ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ लेकिन आजादी अधूरी मिली क्योंकि एक दिन पहले 14 अगस्त को भारत का विभाजन कर पाकिस्तान देश को मान्यता दे दी गई।उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की भी निंदा की।उन्होंने कहा कि अखंड भारत सकल्प दिवस का उद्देश्य भारत से अलग हुए पाकिस्तान और बांग्लादेश को भारत में मिलना संगठन का मुख्य उद्देश्य है।इसलिए अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया जाता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता जरहां ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने की जबकि संचालन बीजपुर प्रखंड मंत्री राजेश कांत गुर्जर ने निभाई।इस मौके पर बीजपुर प्रखंड अध्यक्ष यशवंत सिंह, जरहां खंड अध्यक्ष रोहित सिंह, बघेल प्रखंड सह मंत्री प्रेमलाल, प्रखंड सत्संग प्रमुख राजेश विश्वकर्मा, जरहां खंड मंत्री प्रदीप गुर्जर, श्रवण सिंह, परवीन सिंह, पन्नालाल गुप्ता, हरे राम, ईश्वरी प्रसाद, अनिल मौर्य, अनिल वैश्य, अवनीश विश्वकर्मा, ताराचंद गुर्जर, निखिल सिंह, विनोद गुर्जर, वीरेश गुर्जर, संतकुमार जायसवाल, रामलल्लू, राम दास गोड़, पुष्पपराज सिंह, ईश्वरी नरायन, सुरेश गुर्जर, शिवव्रत खरवार, रोहित मोदनवाल तथा प्रखण्ड एवं खण्ड के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।