चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। सोनांचल में अवस्थित देव दुर्लभ स्थलों का भ्रमण करते हुए जनमानस को प्रकृति, पर्यावरण, पर्यटन, धर्म सृष्टिसंस्कृति रक्षण का संकल्प दिलाने के लिए गुप्त काशी दर्शन यात्रा अपने नवें आयोजन में मंगलवार को प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विद्या शंकर पांडे के सानिध्य अभिसिंचन से शुरू होकर 18 अगस्त 2024 को बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पुजन उपरांत पूर्णता को प्राप्त होगी।इस यात्रा के मुख्य उद्देश्य को बताते हुए संचालन कर रहे ट्रस्ट के ट्रस्टी रवि प्रकाश चौबे ने कहां की प्रकृति विनष्ट करने से जनमानस को रोकना जिससे निरंतर के साथ नंगी हो रही सोनांचल की विंध्य पर्वत मूल की पहाड़ियां पुनः हरियाली की चादर से ढक सकें और इस पवित्र भूभाग पर लोगों को गुमराह कर सत्य सनातन परंपरा के मौलिक बिंदुओं से दूर करते हुए पैशाचिक संस्कृति संस्कार से विभूषित विधर्म पोषक विषबेल कुचलने के साथ क्षिति, जल, पावक, गगन, समीरा पंच तत्व यह रचित शरीरा में शुमार पांच तत्वों के रक्षण के प्रति जनमानस में जागृति लाने का प्रयास निरंतर जारी हो।