म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय पंचायत भवन पर शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की जिला योजना बैठक का आयोजन किया गया।इस मौके पर आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों के साथ वर्तमान में चल रहे घटनाक्रम पर भी विस्तार से चर्चा हुई।इस मौके पर बड़ी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे।बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति काफी चिंतनीय है।वहां हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं मंदिरों को तोड़ा जा रहा है।ऐसे में हिंदू पूरे विश्व में कहीं भी है तो वह भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है।उन्होंने कहा कि अपने देश में भी अताताइयों की कमी नहीं है।ऐसे में हिंदुओं को जागरूक करना होगा और उन्हें इसके प्रति सचेत रहने के लिए बताना होगा।जिससे विकट परिस्थितियों उत्पन्न न हो सके। इसके बाद समिति बनाने व आगामी होने वाले त्योहारों के विषय में चर्चा हुई।बैठक के मुख्य अतिथि श्री श्री श्री 108 श्री मदन गोपाल दास जी महाराज, प्रांत सह समरसता प्रमुख राजेश सिंह, जितेंद्र, वीरेंद्र सोनी, विजय सिंह, मंजू जायसवाल, बसंतलाल पासवान, उपेंद्र सिंह, कमल सिंह, सीमा उपाध्याय, जिला संयोजक संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।