बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर स्थित हर्टिकलचर विभाग में लंबे समय से संविदा पर माली का कार्य कर रहे दर्जनों श्रमिको ने हस्ताक्षरयुक्त शिकायती पत्र जिला प्रशासन एवम एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन को देकर विभिन्न मुद्दों एवम समस्याओ के समाधान की मांग किया है।जल्द समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।कार्यरत श्रमिको में मजदूरी भुगतान व अन्य सुविधा नहीं मिलने से गहरा आक्रोश व्याप्त हैं।जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवम एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन, उपश्रमायुक्त केंद्रीय प्रयागराज को कार्यरत दर्जनों संविदा श्रमिको ने हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र भेज कर समस्या का समाधान किए जाने की मांग किया है।समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन,भूख हड़ताल करने की चेतावनी दिया है।संविदा श्रमिक ईश्वर प्रसाद, शिव नारायण, मनोज कुमार, पन्नेलाल, राधे श्याम, सूरज कुमार, गुलाब चंद, कलावती, सीता देवी, दानकुंवर सहित दर्जनों श्रमिको ने मुख्य मुद्दा शिकायती पत्र में दर्शाया है कि संविदाकार को तीन से चार महीने का कार्य दिया जाता है जिससे श्रमिको कार्य कर मजदूरी भुगतान में दिक्कत आती हैं, वही मजदूरी भुगतान भी समय से नही होता काफी बिलंब से किया जाता हैं।श्रमिको को मिलने लाभ छुट्टी, आर बी, एन एच, भत्ता, सेफ्टी जूता, टी एम टी टूल्स एवम महिला श्रमिको को शौचालय, कुशल श्रमिक का वेतन सहित अन्य सुविधाएं व लाभ नहीं दिया जाता है।भेजे गए शिकायती पत्र में संविदा श्रमिको ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।उनका कहना है कि अगर एनटीपीसी प्रबंधन व साइड इंचार्ज मामले को गंभीरता से लेते तो श्रमिको के साथ ऐसा बरताव नही होता, इसमें कार्य करा रहे अधिकारियों की संलिप्तता ठेकेदार से है जिससे हम श्रमिको को समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं।इससे पहले भी हम सभी श्रमिको ने टी ए सी कार्यालय के सामने अपनी मांग एवम समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके है।केवल आश्वासन समाधान किए जाने का दिया जाता हैं लेकिन सुधार आज तक नही हुआ।अब इस बार हम सभी श्रमिको ने यह ठान लिया है कि जब तक हम श्रमिको के उचित मांग व लाभ को नहीं दिया जाएगा तो लड़ाई विधिक तरीके से लड़ा जाएगा।इस बाबत उप प्रबंधक पी आर रोशन कुमार ने बताया की संबंधित विभाग से जानकारी मांगी गई है।