म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– विधायक की अगुवाई में छठवें दिन म्योरपुर पहुंची कांवड़ यात्रा
म्योरपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के सीतापुर विधानसभा के विधायक रामकुमार टोप्पो की अगुवाई में 409 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा छठवें दिन मंगलवार को म्योरपुर पहुंची।इस दौरान म्योरपुर पंचायत भवन पर सभी ने आराम करने के बाद भोजन कर आगे के लिए प्रस्थान किया।इस दौरान विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि वह 2021 से ही यह यात्रा शुरू हुई हैं।उन्होंने बताया कि वह आर्मी में थे इस दौरान सपना आया कि वह काशी विश्वनाथ से जल लेकर मैनपाट के लिए जा रहे हैं।ऐसे में उन्होंने यह यात्रा 2021 से शुरू की।वर्ष 2021 में 45 लोगों ने यह यात्रा शुरू की।काशी से गंगाजल लेकर पैदल कांवड़ लेकर 409 किलोमीटर तक जल चढ़ाया था।अनवरत चल रही इस यात्रा के दौरान ही 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा से आर्मी की नौकरी छोड़ने के बाद वह विधायक बन गए।मंगलवार को करीब सौ से अधिक की संख्या में उनके साथ कांवरिया गंगा लेकर मैनपाट स्थित चुरकी पानी शिव मंदिर के लिए रवाना हो गए।बताया कि 12वें दिन वह लोग जलाभिषेक करेंगे।कहा कि आने वाले दिन में यह यात्रा और भी वृहद होगी।विधायक ने कहा कि हमारी संस्कृति और धर्म हम लोगों को बचा कर रखना होगा ऐसे में उनसे जो प्रयास हो सकेगा वह लगातार करते रहेंगे।म्योरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से पहल कराकर प्रदेश सरकार से यात्रा को भव्य रूप दिया जाएगा।इससे पर्यटन के साथ तमाम तरह के विकास होंगे।इस मौके पर अमित रावत, उज्जवल जायसवाल, अंकित जायसवाल, रामसहाय समेत बड़ी संख्या में म्योरपुर के लोग एवं कांवरिया मौजूद रहे।