चोपन (मनोज चौबे)
– जलस्तर बढ़ने से तटिय क्षेत्रों के किसानों के खेतों में घुसा पानी, फसलें प्रभावित
चोपन। सोन नदी बरसात के मौसम में उफान पर है। इसकी वजह से निचले इलाकों और डूब क्षेत्र में रहने वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।चोपन स्थित सोमेश्वर महादेव घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया।सोन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।सोनभद्र से सटे एमपी के क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सोन नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।हालांकि नदी का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है।लेकिन स्थित यही रही तो सोन नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है।वहीं चोपन रेलवे की नदी स्थित वाटर सप्लाई रूम में पानी भर जाने से रेलवे विभाग में खलबली मची हुई है।आई वो डब्लू आर बी पाल ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से पानी सप्लाई वाली मोटर को निकालकर सुरक्षित शिफ्ट कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि जिन ट्रेन के कोचों में पानी दिया जाता है उसको बंद कर दिया गया है।रेलवे कालोनियों में पेयजल आपूर्ति हेतु एक दिन का पानी मौजूद है।सोमवार को भी यदि यही स्थिति बनी रही तो टैंकर से पानी आपूर्ति करना पड़ सकता है।उधर जल निगम चोपन के केंद्र प्रभारी ने बताया कि शनिवार की सायं जलस्तर 167 सेमी था।रविवार को दोपहर बाद बढ़कर 170 सेमी है।बाढ़ राहत विभाग ने बताया कि प्रति घंटा 30 सेमी जलस्तर बढ़ रहा है।वहीं सोन नदी में जलस्तर बढ़ने से तटिय क्षेत्रों के किसानों का फसल भी प्रभावित हो रहा है।सेमिया घोरिया कुरछा चतरवार चौरा बिजौरा अलऊर गुरदह गोठानी महलपूर आदि तटीय क्षेत्रों में फसलें प्रभावित हुई हैं। हालांकि अभी तक किसी भी विभाग द्वारा चेतावनी नहीं जारी की गई है।