सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– बाकि स्कूल जल्द से जल्द बसों का करा लें फिटनेस, अन्यथा होगी जब्ती की कार्रवाई
सोनभद्र। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर रविवार को कैम्प लगाकर 12 स्कूली वाहनों के फिटनेस की जाँच किया गया।इस दौरान कैम्प में आयी स्कूली बसों का एआरटीओ धनवीर यादव, संभागीय निरीक्षक आलोक यादव ने इमरजेंसी गेट, फर्स्ट एड बॉक्स एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस आदि का निरीक्षण किया।परिवहन विभाग के अनुसार जनपद में पंजीकृत 346 स्कूली बसों में से 28 बसों का फिटनेस फेल हो गया था। एआरटीओ धनवीर यादव ने बताया कि दो से 10 अगस्त तक प्रतिदिन फिटनेस गाड़ियों की रिपोर्ट मांगी जा रही है।11 अगस्त को मुख्य सचिव की फिटनेस फेल की स्कूली बसों की समीक्षा बैठक होगी।ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से विशेष कैम्प का आयोजन रविवार को कार्यालय में किया गया था।कार्यालय में कैम्प के दौरान 12 बसों के फिटनेस की जाँच हुई।उन्होंने कहा कि बाकि स्कूल जल्द से जल्द बसों की फिटनेस जाँच करा लें, अन्यथा बसों को जब्त कर लिया जाएगा।यदि बस 15 साल की समयावधि पूरी कर चुकी है तो परिवहन कार्यालय में पहुंचकर उसका पंजीकरण निरस्त करा लें। उन्होंने कहा कि स्कूल बस की अन्य कमियों को भी दुरुस्त कर लें ताकि चालान से बच सकें।इस दौरान बस के बाहर बॉडी में स्कूल बस, स्कूल संचालक व ड्राइवर का मोबाइल नंबर और स्कूल का नाम लिखने के निर्देश दिए गए।इस दौरान कार्यालय के लिपिक कृपांकर दूबे, विनोद सोनकर, डीवीए अनूप सिंह आदि मौजूद रहे।