रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। स्थानीय नगर में शनिवार को जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद ज्यादातर विद्यालय खुले रहे, 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने शनिवार की सुबह जनपद के सभी सरकारी, निजी व मान्यता प्राप्त विद्यालयों को कक्षा 1 से 8 तक बंद रखने का आदेश जारी किया था।आदेश जारी होने के बाद सभी सरकारी विद्यालयों में तो छुट्टी हो गई, परंतु ज्यादातर निजी विद्यालय में सूचना देर से पहुंची जिसकी वजह से विद्यालय खुल गए।आदेश के बाद भी विद्यालयों द्वारा छुट्टी नहीं की गई जबकि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही इसके बावजूद विद्यालयों को बंद नहीं किया गया।इस संबंध में कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी उन्हें छुट्टी का आदेश नहीं मिला है जिससे छुट्टी नहीं की गई है।यदि आदेश आता है तो विद्यालय बंद किया जाएगा।