सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– 28 स्कूली बसों ने नहीं कराया अब तक फिटनेस
सोनभद्र। स्कूली वाहनों की फिटनेस को लेकर जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्कूल प्रबंधकों को सचेत किया गया है कि अपने स्कूली वाहनों का फिटनेस करा लें, यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो आने वाले दिनों में कार्रवाई के लिए तैयार रहे।शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धनवीर यादव ने संभागीय निरीक्षक प्राविधिक आलोक यादव को जनपद में पंजीकृत 346 स्कूली बसों में से 28 स्कूली बसों को नोटिस प्रेषित कर फिटनेस कराने का निर्देश जारी किया गया है।एआरटीओ ने बताया कि 2 से 10 अगस्त तक प्रतिदिन फिटनेस की गाड़ियों की रिपोर्ट मांगी जा रही है।11 अगस्त को मुख्य सचिव की फिटनेस फेल की समीक्षा बैठक होगी।ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से स्कूल संचालकों, प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों से अपील की गई है कि समय से पूर्व अपने स्कूल वाहनों का फिटनेस करा लें, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके।विभाग की ओर से कहा गया है कि वाहनों के समस्त प्रपत्र को वैध कराने के साथ वाहन को तकनीकी रूप से मानक के अनुरूप ठीक करा लें, ताकि छात्र छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।